Spread the love

Vandematram News||सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल की लापरवाही हुई उजागर

 

मासूम बच्चे को कुत्ते ने काटा, प्रबंधन ने बिना ईलाज के भेजा घर

रायपुर। रायपुर के सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल मे गुरूवार को स्कूल परिसर में 6 साल के बच्चे के हाथ को कुत्ता ने काट दिया । बच्चा सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली क्लास में पढ़ाई कर रहा है। बच्चा जब घर पहुचा तो उसने बताया की उसे कुत्ता काट दिया है। बच्चे का कहना है कि स्कूल में कोई इलाज नही करावा गया और काटने वाले जगह पर बोरोप्लस लगााकर बैठा कई घंटो तक बैठा दिया गया और बिना ईलाज के घर भेज दिया गया ।

बच्चे की माता का कहना है की कुछ दिनों पहले वहॉं की प्रधानाचार्या से पढ़ाई और व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई थी । पीडि़त बच्चे की माता का आरोप है की स्कुल कि अव्यवस्था के खिलाफ मैने अवाज उठाई थी इसीलिए मेरे बच्चे को कोई इलाज नही कराया गया।

बच्चे का तुरंत ईलाज नहीं और उनके परिजन को जानकारी नही दिये जाने पर उनके चाचा ने शिविल लाईन थाना में शुक्रवार को स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है ।