Vandematram News||रायपुर।
*दिव्य दरबार के दौरान हनुमान जी के मंदिर के गुम्बद में लगे झंडे पर बैठा उल्लू*
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार के दौरान मंच पर स्थापित हनुमान जी के मंदिर के गुम्बद में लगे झंडे पर उल्लू पहुंचा, महाराज ने कहा की यह लक्ष्मी जी की सवारी है जो स्वयं दिव्य दरबार को देखने पहुंचा है,बता दे की लंबे वक्त तक उक्त झंडे के ऊपर उल्लू विराजमान थे।
बिहार से आए विजय कुमार यादव को महाराजजी पहले ही लिखी हुई पर्ची को पढ़कर बताया कि उनका संतान योग की तिथि बताई गई। सुंदरनगर रायपुर से आयीं नेहा थवाइत को कॅरियर उज्जवल होगा आगे चलकर अगर पाना चाहो तो एसडीएम पद का योग बन रहा है।