Vandematram News|| पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का भतीजा औरNSUI के प्रदेश सचिव निखिल बघेल बलात्कार केस में 11 दिनों से फरार पुलिस प्रशासन दोषी को पकड़ने में नाकाम बेबस और लाचार कुछ बिकी हुई मीडिया ने पीड़िता के खिलाफ दी गलत खबर पीड़िता की मानसिक हालत हुई खराब

 

 

 

छत्तीसगढ़ रायपुर

NSUI के प्रदेश सचिव निखिल बघेल और पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का भतीजा बलात्कार केस में 11 दिनों से फरार है निखिल बघेल ने पीड़िता के साथ 1 फरवरी 2024 को पीड़िता को अपने घर ले जाकर शादी का झांसा देखकर बलात्कार किया और पीड़िता द्वारा निखिल बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज करने के पश्चात अपने बचाव में निखिल बघेल ने पूरी मीडिया (पत्रकारों) के सामने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि “जो भी टेस्ट करना है कर ले मैं निर्दोष हूं मुझे फसाया जा रहा है” तो वही निखिल बघेल पिछले 11 दिनों से फरार क्यों है अगर निर्दोष है तो सामने आए अपना मुंह छुपाते ना फिर वही कुछ बिकी हुई मीडिया पीड़िता के खिलाफ उसका चरित्र हनन करने से बाज नहीं आ रही है पीड़िता के खिलाफ गलत गलत खबर लिखकर लिख रहे हैं जिससे पीड़िता की मानसिक स्थिति और भी खराब हो रही है थाना में उसके लिए आवेदन दिया गया है और उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है आज छत्तीसगढ़ में मोदी जी की सरकार है पीड़िता ने मोदी जी के सरकार से विनती की है कि छत्तीसगढ़ में बलात्कारी है ऐसे ही खुले आम घूमते रहेंगे तो छत्तीसगढ़ की बेटियों का भविष्य खतरे में दिखाई पड़ रहा है, मोदी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा, सिर्फ नारा ही बन कर रह गया है जी मोदी सरकार के राज्य में ऐसे बलात्कारी बिंदास होकर घूमते रहेंगे और उन पर पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं होगी तथा राजनीतिक सपोर्ट भी मिलेगा तो कोई भी बहू बेटियां न्याय के लिए कहा जाएंगी, जिस सरकार के राज्य बेटियां असुरक्षित हो और बलात्कारी बेबाक होकर घूम रहे हो ऐसी सरकार पर जनता दोबारा भरोसा कैसे कर पाएगी पीड़िता ने यहां बयान दिया है कि वह न्याय के लिए बड़े-बड़े अधिकारियों व अफसरों के पास गई लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने कहा कि सरकार मुझे न्याय न देकर आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है पीड़िता ने कहा कि मोदी जी की सरकार छत्तीसगढ़ में है मुझे उनसे बहुत उम्मीद है कि जल्द से जल्द अपराधी को पड़कर उसे पर कार्यवाही करें तथा मुझे न्याय दीजिए पीड़िता का निवेदन है सरकार से….