समकालीन शिक्षण पद्धति और बौद्धिक शारीरिक और व्यक्तिक विकास पर सामान ध्यान देने का एक मिश्रण है श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल
दिनांक 3 फरवरी से श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सरोना ब्रांच में छात्रों के लिए खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी है जिसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
वैसे तो यह स्कूल का पहला साल ही है परंतु इस स्कूल ने अपने योग्यता और काबिलियत से बहुत जल्द अपना नाम रायपुर में स्थापित कर लिया है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इस स्कूल के बारे में नहीं जानता होगा
इस स्कूल के द्वारा न केवल शिक्षा बल्कि योगा,डांस और खेल का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। इस स्कूल द्वारा बच्चों को उनकी काबिलियत और योग्यता को निखारने और लोगों के सामने प्रदर्शित करने का भरपूर मौका दिया जाता है तथा प्रोत्साहित किया जाता है
वह कहते हैं ना कि लोग तुम्हें कितना भी दबाना चाहे लेकिन तुम्हारी कबीले तुम्हें तुम्हारी मंजिल तक पहुंचा ही देती है इस बात को श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ने साबित किया है.
कई कठिनाइयां आई कई टिप्पणियां की गई बहुत सारे सवाल पूछे गए लेकिन सारे सवालों का हमारी प्रधानाध्यापिका महोदय श्रीमती “पी उषा “ने बहुत सरलता से जवाब दिया और उन हर वादे को निभा रही है जो उन्होंने अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए किया था और आगे भी निभाती रहेंगी
इस स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए mr V Narayan Reddy Sir ने वह सुविधा उपलब्ध कराया जो उन बच्चों का सपना साकार करने में कारगर साबित हो.
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस स्कूल की अभी तो शुरुआत है अभी तो बहुत काम बाकी है अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन आगे पूरा आसमान बाकी है
यह स्कूल समकालीन शिक्षा पद्धति और बौद्धिक शारीरिक और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देने का मिश्रण है और वह दिन दूर नहीं जब यह स्कूल सर्वश्रेष्ठ स्कूल होने का मुकाम हासिल करेगा..
https://vandematram247.com/wp-admin/index.php