Spread the love

Vandematram News||.रायपुर प्रेस क्लब 2024 का चुनाव 17 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है, इसे लेकर प्रत्याशियों में जहां उत्साह है वहीं मीडिया कर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में प्रगतिशील पैनल के प्रत्याशी कॉलोनी पहुंचे और प्रेस से जुड़े सदस्यों से मुलाकात की। प्रगतिशील पैनल के प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद पर दामू अंबाडरे, उपाध्यक्ष पद पर मनोज नायक, महासचिव पद पर दीपक पांडे, संयुक्त सचिव पद पर उमेश यादव, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल द्विवेदी और संयुक्त सचिव पद पर श्रवण यदु मैदान में है। इन सभी सदस्यों ने मीडिया कर्मी आवासीय परिसर सोंनडोंगरी पहुंचकर प्रेस से जुड़े सदस्यों से मुलाकात की और पैनल के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। इस दौरान वहां रह रहे प्रेस कर्मियों और आम नागरिकों ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दामू अम्बाडरे को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने आवास दिलाने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान प्रगतिशील पैनल के प्रत्याशियों ने मीडियाकर्मी आवासीय परिसर का अवलोकन किया और समुचित व्यवस्था में और सुधार लाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर प्रगतिशील पैनल के प्रत्याशियों के अलावा उपाध्यक्ष निश्चय शर्मा, दीपक बावनकर, नावेद खान समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। प्रगतिशील पैनल के प्रत्याशियों ने कॉलोनी के अध्यक्ष प्रवीण सिंह से भी मुलाकात की।रायपुर प्रेस क्लब चुनाव को लेकर मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में भी उत्साह, प्रगतिशील पैनल के प्रत्याशी पहुंचे कॉलोनी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दामू अम्बाडरे को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने आवास दिलाने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया