Vandematram News|| *नवीन प्राथमिक शाला का वार्षिक उत्सव संपन्न, बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुति*
रायपुर। अवंती विहार विजय नगर स्थित नवीन प्राथमिक शाला का वार्षिक उत्सव समारोह आज बच्चो के सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ, उक्त जानकारी देते हुए शाला की प्राचार्या चंद्रिका ध्रुव ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि राजकुमार राठी शामिल हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी बी.डी.गोस्वामी ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद शारदा पटेल, अशोक गुप्ता, विकास मिश्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राठी ने कहा की वार्षिक उत्सव के माध्यम से नन्हे नन्हे बच्चो को अपनी प्रतिभा को दिखाने एवं निखारने का अवसर मिलता है। श्री राठी ने कहा की शाला की प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से बच्चो ने बेहद शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशा बाघमारे एवं आभार प्रदर्शन शाला की प्राचार्या श्रीमती चंद्रिका ध्रुव द्वारा दिया गया।