Vandematram News|| खैरागढ़ विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी समिति में शामिल हुईं प्रो. डॉ. मृदुला शुक्ल
छत्तीसगढ़ खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कार्यकारिणी समिति में सीनियर प्रोफेसर डॉ. मृदुला शुक्ल शामिल की गई हैं। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ अधिनियम 1956 में निहित प्रावधानों के अनुसार माननीय कुलाधिपति के द्वारा प्रोफेसर के रूप में प्रो. डॉ. मृदुला शुक्ल को कार्यकारिणी समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्ताशय की अधिसूचना कुलसचिव प्रो. डॉ. नीता गहरवार के द्वारा 09 फरवरी 2024 को जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रो. डॉ. शुक्ल इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में हिंदी विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक हैं। इससे पूर्व डॉ. शुक्ल अधिष्ठाता, विभाग प्रमुख, विभागाध्यक्ष आदि विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं।