Vandematram News|| अटल चौक के लिए प्रयास करने वाले व्यापारी संघ अध्यक्ष राठी सहित जोन अध्यक्ष व पार्षद का हुआ सम्मान*
रायपुर। अवंती विहार व्यापारी संघ द्वारा विगत 10 वर्षो से एटीएम चौक का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई के नाम पर करने की मांग नगर निगम रायपुर से लगातार की जा रही थी,बुधवार को हुई सामान्य सभा की बैठक में व्यापारी संघ की इस मांग को पूरी करते हुए एटीएम चौक का नामकरण अटल चौक किया गया,जिसके बाद व्यापारी संघ द्वारा 1 वर्ष पूर्व स्थापित अटल जी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी, जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा एवं वार्ड पार्षद सीमा संतोष साहू का अवंती विहार व्यापारी संघ एवं रहवासियों द्वारा एक सादे समारोह में शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, उक्त जानकारी देते हुए संघ के महामंत्री किशोरचंद नायक ने बताया की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के संरक्षक अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह तोमर, सुजीत परिहार, सुब्रत घोष, विकास मिश्रा, हरीश लोकवाणी, अशोक जेठानी, मोनू आहूजा, नमन वाधवानी, बिट्टू चटर्जी, अतुल शर्मा, अमर, रेखा शर्मा,राहुल तिवारी, हर्षित ललवानी,कन्हैया रामानी ,वैभव अवस्थी, शुभम नशीने, नितिन सहगल, अनुराग अग्रवाल, आनंद राना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।