Spread the love

Vandematram News|| *एटीएम चौक का नामकरण अटल चौक हुआ*

 

*कल व्यापारी संघ अध्यक्ष राठी सहित जोन अध्यक्ष व पार्षद का होगा सम्मान*

 

 

रायपुर। अवंती विहार व्यापारी संघ द्वारा विगत 10 वर्षो से एटीएम चौक का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई के नाम पर करने की मांग नगर निगम रायपुर के महापौर से लगातार की जा रही थी, कल सामान्य सभा में व्यापारी संघ की मांग को पूरा करते हुए महापौर द्वारा एटीएम चौक का नामकरण अटल चौक किए जाने पर व्यापारी संघ के महामंत्री किशोरचंद नायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है की नामकरण से प्रदेश के युवाओं को अटल जी के पथ चिन्ह पर चलने की प्रेरणा मिलेगी।

 

श्री नायक ने संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी द्वारा लगातार 10 वर्षो से चौक का नामकरण अटल चौक करने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की शनिवार को शाम 5 बजे व्यापारी संघ द्वारा अध्यक्ष राजकुमार राठी, जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा एवं वार्ड पार्षद सीमा संतोष साहू का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जायेगा। गौरतलब है की पिछले वर्ष ही व्यापारी संघ द्वारा अटल जी की आदमकद प्रतिमा को स्थापित कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह द्वारा लोकार्पण करवाया गया था।