Spread the love

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े हनुमान मंदिर में कल 12 बजे होगी महाआरती, सभी धर्म–संप्रदाय के लोग होंगे शामिल

रायपुर।सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी,संरक्षक कमलेश तिवारी उपाध्यक्ष महेंद्र सिंघानिया ने पत्रकार वार्ता मेंबताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 अप्रैल को हनुमान जन्मउत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें प्रातः भगवान का अभिषेक व श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी तत्पश्चात 1 बजे से प्रसादी वितरण प्रारंभ होगा जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक ,रायपुर महापौर,सभापति, व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष-पदाधिकारी सहित सभी धर्म–संप्रदाय के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

श्री राठी ने बताया कि कार्यक्रम में 8 से 10 हज़ार हनुमान भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है जिसमें रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी हनुमान जी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करेंगे।

श्री राठी ने बताया कि मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा के साथ लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है एवं रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था कर समिति बनाई गई है।राजकुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन से विशेष सहयोग प्रदान करने की भी मांग की गई है।

अमित शाह कल कांकेर में विशाल जनसभा को करेंगें संबोधित