रायपुर के पर्यावरण मित्र एवं लिटिल योग चैंपियन डॉ. आदित्य राजे सिंह को बाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया l
यह सम्मान उन्हे छत्तीसगढ़ क्षत्रिय कल्याण संगठन के द्वारा दिया गया l पर्यावरण के क्षेत्र में सबसे कम उम्र के पीएचडी धारक 10 वर्षीय आदित्य राजे सिंह को यह सम्मान उनके द्वारा पर्यावरण एवं योगा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने हेतु एवं 10 वर्ष की आयु में पीएचडी प्राप्त करने पर दी गई l वह 5 वर्ष की आयु से ही योग एवं पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं एवं लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं l वह सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं अपितु भारत के अन्य राज्यों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए कार्य कर रहे हैं l उन्हें विभिन्न राज्यों में सम्मानित किया गया है l
क्षत्रिय कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र गौतम एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने उन्हें बाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया एवं कहा कि वह अन्य बच्चों के लिए तथा आने वाले पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है और यह हम सभी एवं हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है l सभी लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं बधाइयां दी।