मेघा तिवारी की रिपोर्ट,
रायपुर (छत्तीसगढ़)
ग़ैर मान्यता स्कूल के अभियान के तहत NSUI पहुँची कृष्णा पब्लिक स्कूल के परिजनों द्वारा संचालित स्कूल में
कृष्णा किड्स एकादमी स्कूलों में पढ़ रहे है बिना मान्यता के हज़ारो छात्र
आरटीई का लाभ एक भी। छात्र को नहीं दिया जा रहा है,फ़ीस नियामक के बिना पालकों से मोटी फ़ीस वसूली जा रही है
ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की मिली भगत के बिना ये ग़ैर मान्यता वाले स्कूल चलना संभव नहीं है
NSUI की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा लगातार राजधानी रायपुर के ग़ैर मान्यता वाले स्कूलों में प्रदर्शन किया जा रहा है प्रदेश सचिव कुणाल दुबे ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी कर रहे है सैकड़ों स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे है जिनमें आरटीई के एक भी छात्र को भर्ती नहीं किया जा रहा है और न ही एफसे नियामक का पालन किया जा रहा है,पालको को धोखा देकर उनसे मोटी फ़ीस वसूली जा रही है,एनएसयूई आज सुंदरनगर रायपुर के ग़ैर मान्यता वाले कृष्णा किड्स एकाडमी में पहुँचा जहां की प्रिंसिपल ने फ़ोन में बताया कि उन्हें मान्यता लेने की आवश्यकता नहीं है और न ही आरटीई के छात्र उनके स्कूल में है,इस स्कूल में लगभग दो सौ से ज़्यादा बच्चे है जिनके खेलने के लिये मैदान उस स्कूल में नहीं है,एनएसयूई की टीम ने स्कूल में अपना ज्ञापन लगा कर स्कूल बंद करने की माँग की है आज के प्रदर्शन में विशाल मानिकपुरी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,शुभम् शर्मा ज़िला सचिव ,तनिष्क मिश्रा विधानसभा महासचिव , अभिनव बंधे विधानसभा सचिव , कृष्ण मंगतानी उपस्थित थेl