प्रिय साथियों , वन्देमातरम
आप सभी को मालूम है कि भीषण गर्मी के चलते हमारे वार्ड ही नही पूरे शहर के अनेक रहवासी क्षेत्रों में घर एवं सार्वजनिक हैंडपम्प सूखते जा रहे हैं । दूसरी ओर पंडित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 में अमृत मिशन के नए नलों में पानी की धार बहुत पतली है और कहीँ कहीं पानी नही भी आ रहा है । लाखेनगर ढाल , एकता कैम्पस , चन्द्रशेखर नगर , मैत्री नगर के नलों में पानी का प्रेशर नही के बराबर है । बार बार पानी नही आने की शिकायत के बाद भी महापौर एजाज ढेबर के कानों में जूं तक नही रेंग रही है वे आँख – कान बन्द करके बैठे हुए हैं ।
कल 11 जून को सुबह 11 बजे लाखेनगर ढाल छप्पन भोग के सामने पानी की समस्या के निराकरण के लिए मैं वार्ड के प्रमुख नागरिकों के साथ धरने पर बैठूँगा । यह धरना नगर निगम को जगाने के लिए और समस्या के निराकरण के लिए दिया जा रहा है ,यदि आप के घर भी पानी नही आ रहा है तो आप भी इस जनहित के धरने में आइये ।
🙏धन्यवाद
आपका अपना
🙏मृत्युंजय दुबे ,पार्षद
वार्ड 42
पंडित सुन्दर लाल शर्मा
रायपुर , 10 जून 2024