नगर निगम के आयुक्त अविनाश मिश्रा लाखेनगर मुख्य मार्ग में धरने पर बैठे मृत्युंजय दुबे से चर्चा करने पहुंचे रहे हैं ।
भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे वार्ड क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर लाखेनगर ढाल मुख्य मार्ग में सुबह 11 बजे से धरने पर बैठे हुए हैं , रात 8 बजने को हैं वे अभी तक नही उठे हैं । दोपहर 2बजे से जोन आयुक्त विमल शर्मा , अपर आयुक्त विनोद पाण्डे , इंजीनियर अंशुल शर्मा , अंकुर शर्मा मृत्युंजय दुबे को धरने से उठाने का प्रयास कर रहे हैं पर अब तक वे नही उठे हैं , धरना जारी है ।
सुन्दर नगर वार्ड में पानी की समस्या को लेकर भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे वार्डवासियों