*वैश्य समाज करेगा नवनिर्वाचित सांसद एवं विधायकों का सम्मान*
रायपुर।अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक आवश्यक बैठक आज संपन्न हुई जिसमें वैश्य समाज के नव निर्वाचित सांसद एवं विधायक का सम्मान समारोह 21 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया उक्त जानकारी देते हुए सम्मेलन के महामंत्री एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी नवनिर्वाचित सांसद एवं विधायक का सम्मान समारोह 21 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में वैश्य समाज को छत्तीसगढ़ में एक बड़ी ताकत के रूप में खड़ा करना है ताकि वैश्य समाज को भी राजनीति में समुचित स्थान मिल सके श्री अग्रवाल ने कहा की सेवा के कार्य में वैश्य समाज हमेशा आगे रहता है लेकिन राजनीति में भागीदारी कम होने के कारण अभी तक सत्ता में समुचित स्थान प्राप्त नहीं हो पाया है श्री अग्रवाल ने समाज से अपील की है कि अपने परिवार से एक व्यक्ति को राजनीति में सक्रिय करें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक सुभाष साहू महामंत्री राजकुमार राठी अमर बंसल शिवरतन गुप्ता मंजुल मयंक श्रीवास्तव नवरतन महेश्वरी अशोक गुप्ता गोपाल अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में आज आयोजित पहले जनदर्शन में प्रदेश के विभिन्न