प्रेस विज्ञप्ति
– – – – – – – – – – – – – – –
नगर निगम के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर ने की है इस पर भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि महापौर एजाज ढेबर को मालूम है कि उन्होंने 5 साल में भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते हुए भी रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में विकास के कार्य नही करवा पाये और कांग्रेस के घोषणा पत्र में नगर निगम चुनाव में जो झूठे वादे किए गए थे उसको भी नगर निगम के कांग्रेसी महापौर पूरा नहीं कर पाए । उनको मालूम है कि नगरीय निकाय चुनाव के समय कांग्रेस के संगठन ने सम्पत्ति कर आधा करने का वादा किया था , अवैध कॉलोनियों को वैध करने का वादा किया था इस तरह और भी बहुत लुभावने वादा कर नगरीय निकाय चुनाव में उतरे थे । आज विधानसभा चुनाव में प्रदेश के कांग्रेस सरकार की करारी हार हुई है , यही स्थिति अभी हुए लोकसभा चुनाव में भी रही है । इसलिए महापौर और उनके सहयोगी पार्षदों को लगने लगा है कि नगरीय निकाय चुनाव में वो जनता के पास किस मुँह से जाएँगे ना ही वार्डों में विकास हो पाया है ना ही सम्पत्ति कर आधा हो पाया है और ना ही अवैध कॉलोनी वैध हो पायी है । इसी डर के कारण की नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस साफ हो जाएगी जबकि भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित दिख रही है । इसलिए अब कॉंग्रेसी पार्षद EVM से चुनाव ना करके बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं । भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कांग्रेस के महापौर और पार्षदों से पूछा है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे तब 2 उपचुनाव खैरागढ़ और बीजापुर में हुए तब उन्होंने EVM से चुनाव कराने की जगह बैलेट पेपर से चुनाव क्यो नही करवाया । जब छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीट जीती तब उन्हें लगने लगा था कि आने वाले चुनाव में अब उनकी ही पार्टी चुनाव जीतेगी इसलिए बीजापुर और खैरागढ़ में EVM से उपचुनाव कराया गया तो उन्होंने बैलेट पेपर चुनाव की मांग नही की । आज कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर को चाहिए की वे अपने घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा करे । अब महापौर इधर उधर की बातें कर जनता को उलझाना चाहती है जनता भी महापौर से यह पूछ रही है कि सम्पत्ति कर आधा क्यों नही हुआ , अवैध कॉलोनियां वैध क्यों नही हुई , कॉलोनियों में सड़के नही बनी हैं बिजली के खम्भे नही लगे हैं , क्यों रायपुर शहर के 70 वार्डों के पार्षदों से कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर ने उनके वार्डों में विकास के नाम और 40 – 40 लाख रुपए दिलाने की घोषणा के 2 साल बीत जाने के वाद भी 70 वार्डो के पार्षदों को वार्ड विकास राशि 40 लाख रुपए भी नही मिल पाए हैं वहीँ ‘ महापौर तुँहर द्वार” योजना लेकर जो शिविर लगाया गया उसमे भी आम जनता के आवेदन 70 वार्डो से प्राप्त हुए जिसमें नाली , सड़क , बिजली के खम्भे , विकास कार्य सम्बन्धी 7000 से अधिक आवेदन आये थे जिस पर लगभग 24 करोड़ की राशि लगनी थी उस राशि को आज 2 साल के बाद भी महापौर एजाज ढेबर कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नही ला पाए तो अब वो कैसे नगरीय निकाय चुनाव में जनता का सामना करेगी जो जनता “तुँहर महापौर तुँहर द्वार” शिविर में महापौर को अपना आवेदन पत्र दी थी जो 2 साल बाद आज भी पूरे नही हो पाए हैं , इसलिए महापौर आज जनता का ध्यान भटकाने के लिए नगरीय निकाय चुनाव को समीप आता देख और प्रदेश में हुए विधानसभा / लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रायपुर शहर में करारी हार को देखते हुए अब वे बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने लगे हैं ।
भवदीय
🙏मृत्युंजय दुबे , प्रवक्ता
भाजपा पार्षद दल
नगर पालिक निगम
रायपुर , 30 जून 2024
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय उक्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।