*विजय नगर प्राथमिक शाला में न्यौता भोज, तिलक– लगाकर नवप्रवेश छात्रों का स्वागत*

रायपुर। राजधानी रायपुर के अवंती विहार स्थित विजय नगर शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के प्रवेशोत्सव, वृक्षारोपण एवं न्योता भोज कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए,उक्त जानकारी देते हुए रविग्राम संकुल समन्वयक आशा बाघमारे ने बताया कि इस अवसर पर श्री साहू द्वारा पहली बार स्कूल पहुंचे छात्रों को किताबे व गणवेश बांटे गए, साथ ही श्री साहू ने सभी शिक्षकों को बच्चों से माता–पिता की तरह पेश आने की बात कही जिससे बच्चों को घर जैसा माहौल स्कूल में दिया जा सके। इस मौके पर विधायक साहू ने शाला के भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए 5 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की, साथ ही रहवासियों की मांग पर प्राथमिक शाला को मिडिल स्कूल का दर्ज़ा दिलवाने आश्वस्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड के पार्षद एवं जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद शारदा पटेल सहित डॉक्टर खेमू साहू, गजेन्द्र साहू, कलेश्वर साह, गजानंद देवांगन, शिरीष तिवारी, आरएल राव, आरके बैनर्जी, अशोक गुप्ता, परदेशी वर्मा, मनोज विश्वकर्मा उपस्थित थे। नवप्रवेश विद्यार्थियों का स्वागत टीका–चंदन लगाकर किया गया।कार्यक्रम में धर्मेंद्र साहू ने विशेष सहयोग प्रदान किया। शाला की प्रधान पाठक चंद्रिका ध्रुव, सहायक शिक्षक तृप्ति देवांगन, अर्चना सिंह, सोनाली मोइत्रा,धनेश्वरी साहू ने विधायक साहू का स्कूल के हित में किए गए घोषणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित कियाl

 

1991 में भारत की अर्थव्यवस्था कंगाल हो गई