प्रेस विज्ञप्ति
– – – – – – – – – – –
आज फिल्टर प्लांट में पेड़ गिरने के कारण विघुत व्यवस्था ठप्प हो गई और 150 MLD जल शोधन संयंत्र बन्द हो गया , जिसके कारण डंगनिया सहित शहर की अन्य टँकीयों में पानी शाम 6 बजे तक 4 लीटर ही भर पाया शाम 7.30 बजे रात तक भी पूरी टँकीया नही भर पाई थी , जिसके कारण टेल एण्ड क्षेत्र में 10 – 15 मिनट में ही नल बन्द हो गया ।
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि वे लाखों जनता को प्रतिदिन पानी पिलाने वाले फिल्टर प्लांट की विघुत व्यवस्था को अंडर ग्राउंड करवाएँ जिससे कि 24 घण्टे फिल्टर प्लांट में विघुत व्यवस्था चालू रहे । आये दिन थोड़ा भी तेज हवा चलते ही फिल्टर प्लांट की विघुत व्यवस्था ठप्प हो जाने से टँकीयों में पानी भर नही पाता है और आम जनता को पानी के लिए भटकना पड़ता है । भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि अनेको बार सामान्य सभा मे भाजपा पार्षद दल ने फिल्टर प्लांट की विघुत व्यवस्था को स्मार्ट व्यवस्था के तहत अंडर ग्राउंड केबलिंग की मांग महापौर एजाज ढेबर से की लेकिन उन्होंने अब तक इस व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया जबकि यह जनता की मूलभूत व्यवस्था है जिसको लगातार अनदेखा किया गया है ।
भवदीय
🙏मृत्युंजय दुबे , प्रवक्ता
भाजपा पार्षद दल
नगर पालिक निगम
रायपुर , 9 जुलाई 2024
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय उक्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।
विजय नगर प्राथमिक शाला में न्यौता भोज तिलक लगाकर नवप्रवेश छात्रों का स्वागत