*रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विकास कार्यों के लिए सांसद अग्रवाल ने की 1 करोड़ देने की घोषणा*

*ग्रामीण विधानसभा से सर्वाधिक जीत पर मतदाताओं का शॉल–श्रीफल भेंट कर किया सम्मान*

रायपुर ग्रामीण विधानसभा के मतदाता अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की प्रदेश की सरकार ने मोदी की गारंटी के रूप में जितने वादे किए थे, सभी वादे 5 वर्ष की बजाय 3 माह में ही पूरे कर दिए है।

श्री अग्रवाल ने कहा की रायपुर ग्रामीण से मुझे सर्वाधिक जीत मिली है जिसके लिए मैं रायपुर ग्रामीण विधानसभा की जनता एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा करता हूं। कार्यक्रम को लोकसभा चुनाव संचालक अशोक बजाज, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू एवं रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने भी संबोधित किया, उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया की इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत चारो मंडल के मतदाताओं का शाल–श्रीफल भेंट कर सांसद श्री अग्रवाल द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नंद कुमार साहू, रायपुर ग्रामीण विधानसभा के संयोजक लीलाधर चंद्राकर, ओमप्रकाश देवांगन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश बजाज, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, जितेंद्र धुरंधर, होरीलाल देवांगन, रविंद्र ठाकुर सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वावलंबी महिलाओं को मंच देने सावन मेला का आयोजन, कामकाजी व उद्यमी महिलाओं

स्वावलंबी महिलाओं को मंच देने सावन मेला का आयोजन, कामकाजी व उद्यमी महिलाओं