Spread the love

हरिनाम संकीर्तन के साथ स्वर्गीय चंद्रवास देवी जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर से आए संतों के हरि नाम संकीर्तन के साथ स्वर्गीय चंद्रावास देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई l श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 120 लोगों ने एक साथ तुलसी माला अपने हाथों में लेकर हरे राम हरे कृष्णा का 108 बार सामुहिक जाप कर स्वर्गीय चंद्रावास देवी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया l

वृंदावन इस्कॉन से आए हुए वरिष्ठ संत विष्णु भक्ता दास जी ने सभी को गीता पाठ सुनाया l पुण्यतिथि के अवसर पर वृद्ध आश्रम श्याम नगर में सभी वृद्ध जनों को परिवार के द्वारा भोजन एवं फल प्रदान किया गया l स्वर्गीय चंद्रावास देवी को वृद्ध आश्रम ,अनाथालय गौशाला एवं पर्यावरण संरक्षण से बेहद लगाव था तथा वह परिवार के साथ समय-समय पर सेवा कार्य सदैव किया करती थी

उनके इस सेवा कार्य को उनके बेटे अखिलेश और 11 वर्षीय पोते आदित्य राजे सिंह के द्वारा निरंतर किया जा रहा है l

खेलो इंडिया महिला जोनल लीग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को माननीय विधायक रायपुर ग्रामीण