ग्यारस के दिन गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी द्वारा किया गया वृक्षारोपण
मंदिर,शिवालय में वृक्षारोपण कर रखरखाव का लिया गया संकल्प
वृक्षारोपण में समाज के सदस्य हुए उपस्थित
मेघा तिवारी की रिपोर्ट,
रायपुर (छत्तीसगढ)
रायपुर/20जुलाई शनिवार 2024
शुद्ध हवा शुद्ध वातावरण हेतु वृक्षारोपण जरूरी है।वृक्ष है तो आप ओर हम है।गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष किशन लाल बाजारी ने वृक्षारोपण करते हुए बताया कि आज शुभ पर्व ग्यारस के दिन समाज द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। शुद्ध ऑक्सिजन के लिए वृक्षारोपण जरूरी है।आज बड़ी संख्या में विकास के नाम पर पेड़ो को,जंगलों को काटा जारहा है ये पेड़ ही है जो हमे,समस्त जीव,प्रणियो को ऑक्सिजन देता है। पेड़ कट रहा है पर लग नही रहा है। डॉ. विकास पाठक ने बताया कि कोरोना काल जैसी भारी विपदा में आप ओर हम सबने देखा कि किस तरह ऑक्सीजन की कमी के वजह से कइयों ने जान गवाई यदि अपने आसपास घर,आंगन में पेड़ पौधे,वृक्ष होते तो शायद इसी भयानक स्थिति निर्मित नही होती।जिस मात्रा जिस गति में पेड़-पौधे कट रहे है उंससे अधिक ओर उस तेज गति से वृक्षारोपण जरूरी है आज ग्यारस के इस अवसर पर मंदिर शिवालय वार्ड में वृक्षारोपण समाज द्वारा किया गया। खाली वृक्षारोपण कर इसे छोड़ कर इसे छोड़ा नही जाएगा अपितु इसकी देखभाल भी की जाएगी समुचित मात्रा में पेड़-पौधों को जल मिलते रहे।वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रीमती कल्पना बाजारी, श्रीमती भारती पाठक,श्रीमती कृष्णा बाजारी, श्रीमती ज्योति पुरोहित उपस्थित हुए।