Spread the love

*गांव–गरीब–किसान एवं युवा के विकास का नया अध्याय गढ़ेगा बजट–बाफना*

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा किए गए जनहित के प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा है की केंद्र की भाजपा सरकार गांव,गरीब, किसान और युवा के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। श्री बाफना ने कहा की किसानों के साथ–साथ युवाओं के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए गए है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऋण की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने के साथ 3 करोड़ नए प्रधानमंत्री आवास एवं मजदूरों के लिए हाउसिंग योजना की घोषणा व शिक्षा, स्वास्थ्य,मुफ्त बिजली जैसे विषयों को भी बजट में शामिल कर गांव से लेकर बड़े शहर तक लोगो की चिंता की है,उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी द्वारा दी गई।

 

ग्यारस के दिन गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी द्वारा किया गया वृक्षारोपण