भिलाई-दुर्ग में सहकार भारती पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण की शुरुआत.

सहकार भारती पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ भिलाई दुर्ग महानगर की बैठक सेक्टर 7 में आयोजित किया गया बैठक में प्रमुख रूप से दीपक मिश्रा अध्यक्ष सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर एवं श्री राकेश शुक्ला महामंत्री भिलाई दुर्ग महानगर एवं श्री मति जया रेड्डी प्रभारी सहकार भारती पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ उपस्थित थे

बैठक को संबोधित करते हुए दीपक मिश्रा ने कहा कि इस धरा का ऋण चुकाने के लिए देश के यशस्वी लोक प्रिय प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम जैसा अभियान शुरू करने का आवाहन किया है और इसी के तहत सहकार भारती ने भी पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के माध्यम से भिलाई दुर्ग के हर क्षेत्र में वृक्ष रोपण अभियान की शुरुआत की है इसके तहत भिलाई नगर के सेक्टर 4 से वृक्षारोपण की शुरुआत कर दी गई है इसके लिए समाज के सभी वर्गों को भी इस में सम्मलित करने का कार्य भी किया जाएगा

बैठक को संबोधित करते हुए श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि बढ़ती प्रदूषण, और वातावरण में घुलते जहर को रोकने का कार्य हमारी वृक्ष करते हैं  , मातृ भूमि की सच्ची सेवा हम एक पौधे लगाकर इस की शुरू वात करे, इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण मित्र श्री बालूराम वर्मा जी को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया , जिन्होंने सदेव इस क्षेत्र में काम करके अपना योगदान दिया है,

बैठक को संबोधित करते हुए जया रेड्डी प्रभारी सहकार भारती पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ ने कहा की इस हेतु सभी पर्यावरण मित्रो को प्रकोष्ठ के माध्यम से दायित्व सोपी जा रही है जिसमें से सह प्रभारी बालू राम वर्मा, सह प्रभारी राजेश्वर राव, संयोजक अभिनव जैन, सह संयोजिका मीनू बिष्ट , सेक्टर 8 प्रभारी उत्तरा मेश्राम, सेक्टर 7 प्रभारी किरण रात्रे, सेक्टर 6प्रभारी गायत्री देवी, रिसाली प्रभारी जुली गुप्ता, तालपुरी प्रभारी रूचि जैन, उतई प्रभारी संतोष देवांगन कोहका, रामनगर प्रभारी विनोद निझवान, सहित अन्य लोगों को भी दायित्व सौंपा गया और वृक्षारोपण कार्य को  अपने अपने क्षेत्र में गति देने हेतु कहा गया जिसमे समय समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी किया जाएगा बैठक संचालन  मीनू बिष्ट ने किया!

Report by Megha Tiwari

Chattisgarh,durg

 

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की ” मन की बात ” कार्यक्रम का प्रसारण सुन्दर नगर वार्ड के अशवनी नगर