प्रेस विज्ञप्ति
– – – – – – – – – –
छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा ” जन समस्या निवारण पखवाड़ा ” आज नगर निगम जोन 5 के वार्ड 42 पंडित सुन्दर लाल शर्मा के अशवनी नगर सामुदायिक भवन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुआ ।
शिविर में आज वार्ड की अधिकांश जनता मजदूर कार्ड बनाने , आधार कार्ड में संशोधन करवाने , राशनकार्ड में नवीनीकरण , आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ जाति , निवास , आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए के लिए आते रहे ।
आज शिविर में वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे , जोन आयुक्त विमल शर्मा ने Radha krishna Shg lakhenager महिला समूह को 3 लाख 45 हजार का चेक प्रदान किया । एक विकलांग महिला को व्हीलचेयर भी प्रदान किया गया । वहीं जिन परिवार के राशनकार्ड , आयुष्मान कार्ड बन गए थे उन्हें शिविर स्थल पर वितरित किया गया ।
पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि वे दिनभर शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर जाति , निवास प्रमाण पत्र बनाकर दिया साथ ही उपस्थित पटवारी से आय प्रमाण पत्र भी बनाकर दिलवाया ।
खदानेश्वर मन्दिर गली में निवासरत महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पार्षद के पास पहुँची । पार्षद ने तुरंत जोन आयुक्त विमल शर्मा को भेज कर तत्काल समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया । बिजली के 10 नए खम्भों पर स्ट्रीट लाइट की फिटिंग कराई गई , पाईप लाइन में 4 स्थानों पर लीकेज की समस्या का निराकरण किया गया ।
पार्षद मृत्युंजय दुबे ने जन समस्या निवारण पखवाड़े का स्वागत करते हुए कहा कि आज दिनभर शिविर स्थल पर वार्ड के नागरिकों की भीड़ रही जिन्होंने अपना राशनकार्ड , मजदूर कार्ड , आयुष्मान कार्ड , जाति , निवास , आय प्रमाण पत्र बनवाया , और अपनी बिजली , पानी , नाली सफाई आदि छोटी बड़ी समस्याओं का निराकरण पार्षद से मिलकर तत्काल कराया ।
भवदीय
🙏मृत्युंजय दुबे , पार्षद
वार्ड 42 , पंडित सुन्दर लाल शर्मा
रायपुर , 30 जुलाई 2024
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय उक्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।
भिलाई-दुर्ग में सहकार भारती पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के