प्रेस विज्ञप्ति
– – – – – – – – – – –
रायपुर शहर में बारिश होते ही मुख्य मार्गों से लेकर वार्डों के गली मोहल्लों में जल भराव देखने को मिलता है कई क्षेत्रों में पानी 2- 3 दिनों तक भी नही निकलता है । कहीँ कहीं गली , सड़को में घुटनों तक पानी भरने की शिकायत भी नागरिकों के , पार्षद के माध्यम से पहुँच रही है । भाजपा पार्षद दल की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे उपनेता मनोज वर्मा , भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने आज नगर निगम के महापौर और नगर निगम के आयुक्त को एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि रायपुर शहर के चौक चौराहों मुख्य मार्ग से होते हुए वार्डो के गली मोहल्लों में जहाँ जहाँ बारिश के कारण जलभराव हो रहा है उन क्षेत्रों को चिन्हित करके वहाँ से जल निकासी कैसे होगी कौन से नाले और नलियाँ की सफाई अब तक नही हुई है , किन कारणों से जल भराव हो रहा है इनको नगर निगम की महापौर परिषद संज्ञान में लें , अब नालो नालियों की सफाई कराएँ । इस बार नगर निगम के अधिकारियों और महापौर ने दावा किया था कि इस बार बारिश में कहीं भी जलभराव देखने को नही मिलेगा सभी नाले नालियो की सफाई हो चुकी है । आज देखा यह जा रहा है कि शहर में यदि 2- 3 घण्टा पानी गिरता है तो 2 से 3 दिन तक पानी भरा रहता है । रायपुर के ही प्रोफेसर कॉलोनी में पिछले साल से ज्यादा जल भराव इस बार देखने को मिल रहा है ,वहीं कुशालपुर क्षेत्र में , गुरु गोविंद सिंह वार्ड में जलभराव देखने को मिल रहा है । वहीं समता – चौबे कॉलोनी के मुख्य मार्गों में भी जलभराव देखने को मिल रहा है ,डंगनिया मोड़ के मुख्य मार्ग में भी जल भराव है , कमल विहार के सड़कों और रिंग रोड में जलभराव देखने को मिल रहा है । आप जहाँ भी जाएं बारिश के कारण आम नागरिकों को यातायात में असुविधा होती है । स्कूल , कॉलेज जाने वाले तथा अन्य कामकाजी , ऑफिस के कर्मचारी गण अधिकारी गण को अपने कार्यक्षेत्र ऑफिस / दुकान आने जाने में तकलीफ होती है। नगर निगम के भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम के महापौर और निगम आयुक्त को लिखित ज्ञापन देकर माँग की है कि शहर में जल भराव से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठायें , आखिर नगर निगम की हर सोमवार को होने वाली MIC की बैठक में महापौर औए उनकी परिषद क्या करती है और अधिकारी नाले नालियों की सफाई ऐसे कराएँ है कि आज बारिश होते ही शहर में चारों तरफ हर क्षेत्र में हर सड़कों में मुख्य चौक चौराहों से लेकर वार्डो में जलभराव देखने को मिल रहा है । यदि इसके बाद भी नगर निगम का अमला शहर की सड़को , गलियों के जलभराव की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नही करता है तो भाजपा पार्षद दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।
भवदीय
🙏 मृत्युंजय दुबे , प्रवक्ता
भाजपा पार्षद दल
रायपुर , 5 अगस्त 2024
प्रति ,
श्रीमान सम्पद6 महोदय उक्क्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।

 

आज दिनांक 05.08.2024 को गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड़, रायपुर में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह