Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति*
*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*
*29/09/2024*

*बालोद में बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में AAP के जाँच कमेटी की रिपोर्ट,सरकार करें हाई लेवल जाँच- दुर्गा झा, उपाध्यक्ष, AAP*

रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा गठित जांच कमेटी ने शनिवार को बालोद जिले के गुरुर अंतर्गत पेंटेचुआ ग्राम में 7 साल की नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार के संबंध में संबंधित क्षेत्र का दौरा किया । इसमें जांच दल के साथ और अन्य स्थानीय साथी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

ग्राम वासियों से इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई । घटना 22 सितंबर की बताई जा रही है । पीड़ित बच्ची पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले मजदूर की बेटी है , और कक्षा एक में पढ़ती है । आरोपी 36 वर्ष का वहीं पर काम करने वाला मजदूर है ।
बच्ची के परिजनों के पहुंचने और ग्रामवासियों के जबर्दस्त हंगामे के बाद FIR दर्ज की गई । IPC 64,65 (2)और posco की धाराएं लगाई गई है । घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा था । 27 सितंबर को आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया । स्थानीय लोगों में प्रशासन को लेकर बहुत नाराजगी है । फार्म हाउस की जमीन को लेकर भी संशय है कि 10 वर्ष पूर्व बीजेपी के शासन काल में बनाए गए इस पोलेट्री फार्म को ग्राम पंचायत से कोई NOC नही दी है । चूंकि आदिवासी जमीन है तो इसे कैसे फार्म मालिक को बेचा गया..? इसलिए एक हाई लेवल जांच की जरूरत है । जिसकी मांग आम आदमी पार्टी करेगी ।
हमने सरपंच बल्लाराम कुंजाम से इस विषय को लेकर बात की और गुरुर थाना क्षेत्र के पुलिस थाने में भी बात हुई और उनसे भी विस्तार में जानकारी ली गई जो जांच रिपोर्ट की शक्ल में आगे प्रदेश कमेटी को दे दी जाएगी ।
प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा जी के नेतृत्व में इस जांच कमेटी में के. ज्योति , चोवेन्द्र साहू , चंद्रहास साहू, लव सिन्हा , मधुसूदन , किरण साहू ,गोमती साहू ,डॉ गुमान और गेवेंद्र साहू के साथ अन्य साथी उपस्थित रहे ।

आम आदमी पार्टी कि प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा जी का कहना है कि राज्य में भाजपा सरकार क़ानून व्यवस्था पर पूरी तरह नाकाम हो चुकी है, सरकार को इस जघन्य दुष्कर्म पर हाई कमेटी गठित की जानी चाहिए।

*मिहिर कुर्मी*
*प्रदेश मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*
*8461830001*

 

मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश महामंत्री साय, नागरिकों से की भाजपा से जुड़ने की अपील