*श्री सच्चियाय माता की भव्य शोभायात्रा 6 को, महाप्रसादि एवं रास गरबा का आयोजन*
रायपुर। श्री सच्चियाय माता सेवक संघ रायपुर द्वारा 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे श्री सच्चियाय माता कुलदेवी(ओसियां )की भव्य शोभायात्रा मंडी गेट,पंडरी स्थित मंदिर से प्रारंभ होगी, उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य राजकुमार राठी ने बताया की शोभायात्रा का समापन गुजराती स्कूल, देवेंद्र नगर में होगा तत्पश्चात सामूहिक पूजा कर महाआरती की जायेगी।
श्री राठी ने बताया की महाआरती के पश्चात माता को 56 भोग चढ़ाया जायेगा, जिसके बाद शाम को रास गरबा एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सूरत एवं दिल्ली के कलाकार निलेश बाफना एवं पुलकित खटेड द्वारा श्री सच्चियाय माता के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। श्री सच्चियाय माता ओसवाल समाज,माहेश्वरी समाज सहित अनेक समाज की कुलदेवी है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेन्द्र बैद, मनीष समदड़ीया ,जयकिशन मोहता, पवन करणानी,सुभाष कोठारी,नरेंद्र पारख, मनीष सिंघी, संजय बैद, उमेद बैद,कमलेश चोपड़ा,पवन मोहता,रंजु बैद सहित हजारों माता के भक्त उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ को इस डॉक्टर ने किया गौरानवित, तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित