Spread the love

राजधानी रायपुर फिर चाकूबाजी, जियो मार्ट में घुसकर चाकूबाजी का वीडियो आया सामने, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ रायपुर मेघा तिवारी की रिपोर्ट

कटोरा तालाब स्थित जियो मार्ट में युवक पर मिर्ची पाउडर डालकर धारदार हथियार से हमला करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात हुई है। कटोरा तालाब स्थित जियो मार्ट में युवक पर मिर्ची पाउडर डालकर धारदार हथियार से हमला करने का कटोरा तालाब इलाके में स्थित संत कंवर राम स्कूल के रास्ते में जियो मार्ट है। जहां दोपहर दो बजे चार अज्ञात युवक आटो से पहुंचे। इनमें एक ड्राइवर था।सभी एक एककर घूसे और पूरे दुकान में टहलते रहे। एक ने काउंटर पर एक बैग रखा। और दूसरे ने बैग से मिर्ची पाउडर निकाला और कुर्सी पर बैठे कर्मचारी मो. वारिस खान के चेहरे पर फेंका। और फिर नुकीली धारदार चीज से हमला किया। इसमें वारिस के पीठ, कमर सीने पर गहरी चोटें आई। वारिस मौदहापारा निवासी है हमले के बाद सभी युवक फरार हो गए। इस दौरान जियो मार्ट के दूसरे साथी कर्मचारी मूक दर्शक बने रहे। इस घटना की सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने उसे इलाज के लिए भर्ती करा हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। चंद घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे करीब सानू उर्फ प्रणय यादव निवासी महादेघाट डीडी नगर ने बेवजह गाली गलौज करते हुए अपने पास रख रोटी बनाने के लोहे के चिमटे (पलटा) के नुकीले सिरे का इस्तेमाल किया। सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके बाद पतासाजी कर फरार आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैl

राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

श्री सच्चियाय माता की भव्य शोभायात्रा 6 को, महाप्रसादि एवं रास गरबा का आयोजन