पूर्व सीएम रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान : छत्तीसगढ़िया गोबर बिनही, परदेसिया राज्यसभा जाही, बाकी छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मन बोरेबासी खाही…
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीति जारी है। राज्यसभा के लिए कांग्रेस के 2 उम्मीदवार (राजीव शुक्ला, रंजीता रंजन) के नाम की घोषणा पर प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया गोबर बिनही, परदेसिया राज्यसभा जाही, बाकी छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मन बोरे बासी खाही।
वहीं रमन सिंह के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार करते छत्तीसगढ़ से बाहर के नेताओं को राज्यसभा भेजे जाने के निणर्य पर कहा कि छत्तीसगढ़ में हमें भी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि किसी स्थानीय को मौका मिलेगा पर पार्टी हाईकमान और कांग्रेस प्रेसीडेंट ने पार्टी हित में निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय परिपेक्ष में जो बेहतर है। वही निर्णय लिया गया है।राज्यसभा के प्रत्याशियों को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर कहा कि विपक्ष को इस पर कोई टिप्पणी और सवाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है।
रायपुर (छत्तीसगढ़) वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी ने कि छत्तीसगढ़ सरकार से अपील अमित बघेल जैसे देशद्रोही