महिला बिजनेस पार्टनर से दुष्कर्म के बाद जमीन हड़पने का केस दर्ज
छत्तीसगढ़ :- राजधानी के एक कारोबारी के खिलाफ महिला से ठगी का केस दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस पहले से दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि पचपेड़ी नाका निवासी 44 वर्षीय महिला का पचपेड़ी नाका इलाके में जमीन है इसी जमीन पर वह प्रियदर्शनी नगर निवासी राकेश गुप्ता के साथ मिलकर ढाबा चला रही थी। महिला और राकेश की अक्सर मुलाकात होती थी इसी दौरान राकेश ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ।
इसी दौरान राकेश ने महिला की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया इसके लिए फर्जी हस्ताक्षर कराए गए। इसी आधार पर राकेश ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। महिला ने इसकी पुलिस में शिकायत की।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान : छत्तीसगढ़िया गोबर बिनही परदेसिया राज्यसभा जाही