नगर की अजब व्यवस्था चार माह से स्वर्ग रथ वाहन को नहीं मिल रहे चालक…

मऊगंंज / जिले के नगर परिषद मऊगंज में अजब गजब करनामें देखे जा रहे तकरीबन चार माह से कई लाखों की लागत से खरीदा गया स्वर्ग रथ चालक ना होने‌ आकस्मिक घटना पर अंतिम संस्कार करने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा स्वर्ग रथ वाहन खरीदा गया है किंतु नगर परिषद की सोच नगर की जनता के लिए लाभदायक होगी पर दुर्भाग्य है अभी तक ना कोई चालक मिला ना इसके नियम बताए गए और ना ही शुल्क निर्धारित किए गए जितनी जल्दबाजी वाहन खरीदने में की गई उतनी चलाने में की जाती तो नगर की भलाई देखी जाती किंतु नाम स्वर्ग वाहन रखा गया और काम नर्क में ही चल रहा है व्यवस्था नगर वासियों को भलीभांति मालूम है बिजली सड़क पानी फुटपाथ नाली सफाई सब भगवान भरोसे चल रहा इस स्थिति में स्वर्ग और नर्क की कल्पना भी नही कर सकते खरीदी के बाद नहीं चलाया गया जिससे खराब होने की स्थिति बन सकती है संचालित करने से नगर वासियों को लाभ मिल सकता है

IPS अभिषेक शांडिल्य जल्द PHQ में देंगे ज्वाइनिंग