Spread the love

वैश्य समाज द्वारा मारवाड़ी समाज का सामूहिक परिचय सम्मेलन शीघ्र

रायपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा मारवाड़ी समाज का सामूहिक परिचय सम्मेलन राजधानी रायपुर में आयोजित करने हेतु एक बैठक निजी होटल में आयोजित की गई,उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि सभी समाज के युवक– युवती के विवाह में आ रही दिक्कत को देखते हुए जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी, गुप्ता, खंडेलवाल समाज का एक प्रदेश स्तरीय सामूहिक परिचय सम्मेलन शीघ्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।श्री राठी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में अविवाहित युवक–युवती के अलावा विधवा–विधुर–तलाकशुदा प्रतिभागी भी शामिल हो सकते है। श्रीमती खंडेलवाल ने बताया कि कुंडली मिलन हेतु लैपटॉप एवं पंडितों की व्यवस्था भी की जाएगी।

 

बैठक में प्रमुख रूप से अनिता खंडेलवाल, कैलाश रारा, गोपाल अग्रवाल, पवन मोहता, बिंदिया अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल, संगीता जैन,सुनील गोयल,सूरजप्रकाश राठी, नवरतन माहेश्वरी, ज्योति अग्रवाल, धर्मशिला गुप्ता, किरण अग्रवाल, मंगला खंडेलवाल, सुमन बंग, रक्षा जैन, सुधा खंडेलवाल, कविता राठी उपस्थित रहे।