*छत्तीसगढ़ प्रदेश की सामाजिक संस्था सेवा पथ का निःशुल्क कन्यादान कार्यक्रम संपन्न, अंतिम चरण में आभार प्रकट करने वृंदावन सभागृह में हुआ सम्मान…*
*रायपुर।* छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेवा पथ सामाजिक संस्था द्वारा 9 कन्याओं का निःशुल्क वैवाहिक तथा कन्यादान कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें ऐसे तबके के लोग जो विवाह का खर्च वहन करने में असमर्थ होने के कारण अपनी बेटियों की शादी नही कर पाते ऐसे तबकों के लिए प्रदेश की सेवा पथ सामाजिक संस्था सामने आकर विगत 5 वर्षों से यह कन्यादान कार्यक्रम प्रति वर्ष करती आ रही है, जो सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य है।
यह कन्यादान कार्यक्रम अग्रसेन भवन VIP रोड में हुआ और अब अंतिम चरण में इस कार्यक्रम में सहयोगियों, पत्रकारों और समाज सेवियों का सम्मान कार्यक्रम में किया गया। बता दें कि सेवा पथ सामाजिक संस्था द्वारा विगत 5 वर्षों से यह कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संस्था द्वारा बड़ी ही रीति नितियों , रिवाजों और परंपरा के अनुसार यह कन्यादान कार्यक्रम किया जाता है जिसमें, मेंहदी, गीत-संगीत, जैसे आयोजन शामिल रहते हैं।
इसी कड़ी में यह सेवा पथ सामाजिक संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रम के अंतिम चरण में राजधानी रायपुर सिविल लाईन स्थित वृंदावन सभागृह में सभी सहयोगियों के लिए आभार और सम्मान समारोह रखा गया जहां, सहयोगी और सेवादारों को मोमेंटो, शॉल, देकर सम्मानित किया गया।
सेवा संस्था के पहलाज खेमानी ने इस अवसर पर मातृ शक्ति को प्रणाम कर इस समारोह में अपनी पूरी टीम के सभी प्रत्येक सेवादारों का आभार, साधुवाद प्रकट करते हुए आगे और भी शिक्षा, रोजगार, गरीबी, चिकित्सा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा तथा और भी अन्य योजनाओं पर करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में सिर्फ रायपुर शहर के ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों से आए सेवादार, और सिंधी पंचायत के लोग शामिल रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
वैश्य समाज द्वारा मारवाड़ी समाज का सामूहिक परिचय सम्मेलन शीघ्र