Spread the love

लावण्या फाउंडेशन और रॉयल म्यूज़िक एकेडमी के द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर में आयोजित रॉयल समर क्लासेस में पर्यावरण की रक्षा के लिए मोर रायपुर नो प्लास्टिक कैंपेन और नगर निगम में स्वच्छता एंबेसेडर श्रीमती शुभांगी आप्टे जी एवं श्री संजय आप्टे जी का आगमन हुआ।संस्था के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने बताया कि

उनके द्वारा कपड़े की थैलियों ,मास्क और हनुमान चालीसा का वितरण किया गया।यहाँ अनुशासनबद्ध और प्रसन्न वातावरण में सभी कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसे देख आप्टे जी बहुत प्रभावित हुईं और संस्था के कार्यों की जमकर तारीफ की।

बच्चों के साथ पर्यावरण व स्वच्छता संबंधित जानकारियाँ साझा की गई साथ ही सभी बच्चों और शिक्षकों को पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ भी दिलाई गई।शुभांगी जी का आगमन और उनके शब्द प्रेरणा देने व उत्साहवर्धन करने वाले थे।संस्था को धन्यवाद व शुभकामनाएं देते हुए आगे भी इस तरह के आयोजन में सहभागिता हेतु उत्साहित दिखे।

संस्था में प्रतिदिन बच्चों को कला का प्रशिक्षण दे रहीं श्रीमती अंकिता शर्मा व श्री शालोमीत गर्दिया आदि उपस्थित रहे।

 

1 महीने के अंदर में ही सीसी रोड में दरारे और 4 से 6 इंची गड्ढे भी हो चुके