भारतीय जनता युवा मोर्चा माना मंडल के द्वारा नगर निगम के अंतर्गत जौन क्रमांक 9 वार्ड क्रमांक 51 पंडित विद्याचरण शुक्ला वार्ड के अंतर्गत सुनीता पार्क लाभांडी से सूरज नगर जाने वाली रोड 1 महीने पहले सीसी रोड निर्माण किया गया था 1 महीने के अंदर में ही सीसी रोड में दरारे और 4 से 6 इंची गड्ढे भी हो चुके हैं जिससे कि आने जाने वाले आम नागरिक को जान माल का खतरा है
इसको देखते हुए आज जॉन क्रमांक 9 के जोन कमिश्नर संतोष पांडे को ज्ञापन देकर युवा मोर्चा मंडल द्वारा 2 दिन का संज्ञान लेकर अगर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो जोन का घेराव एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है
भाजपा माना मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर जी भाजयुमो माना मंडल अध्यक्ष नरेश पिल्ले भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील शुक्ला जी भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास शुक्ला जी अजय जयसवाल जी भाजपा मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार सिंह सागर दास उपस्थित थे