*रिपोर्ट-मेघा तिवारी*
*स्थान-जबलपुर मध्य प्रदेश*
समीर बैग को मिली मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद से अधिवक्ता की सनद, परिवार और अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत
जबलपुर। समीर बैग को मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद, जबलपुर से अधिवक्ता की सनद क्रमांक 6567/2024 प्राप्त हुई। यह एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसे परिवार और वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत शर्मा और नासिर बैग ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समीर बैग के रूप में हमारे परिवार में एक नया अधिवक्ता जुड़ा है, और हम उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।
इस खुशी के मौके पर समीर बैग का स्वागत साँवरिया जी लीगल एसोसिएट्स के कार्यालय पर एक भव्य समारोह में किया गया। समारोह में समीर बैग को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंज़ूर बैग, मुकेश बजाज, आकाश शर्मा, भावना कुरील, इरफ़ान शेख, नमन राठौड़, मयंक तिवारी, नंदू मावड़ा समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता भी उपस्थित थे। सभी ने समीर बैग को उनके नए जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर शुभकामनाएँ दीं।
समीर बैग ने इस अवसर पर कहा कि वह वकालत के माध्यम से देश सेवा की दिशा में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह न्यायपालिका से जुड़े हुए दुखी और परेशान लोगों की मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे।
समीर बैग के परिवार और अधिवक्ता समुदाय ने इस खास दिन को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।