Spread the love

*अटल चौक में मुख्यमंत्री ने किया माल्यार्पण, प्रदेश में अटल परिसर का होगा निर्माण*

रायपुर। सुशासन दिवस के अवसर पर अवंती विहार स्थित अटल चौक में भाजपा रायपुर जिला एवं व्यापारी संघ द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित हुए, उक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, वार्ड पार्षद सीमा संतोष साहू सहित अनेक भाजपा नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर श्री साय ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया, और कहा कि सभी निकायों में अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा जिसका भूमिपूजन वर्चुअल माध्यम से आज किया गया। श्री साय ने कहा कि जिस विकसित छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना को लेकर श्री अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया उन्हीं सपनों के आधार पर छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।

 

बनारस मे हुआ कराटे प्रतियोगिता में, छत्तीसगढ़ के होनहार खिलाड़ियों ने मारी बाजी