Spread the love

Vandemataram247 News Raipur Chhattisgarh

नगर निगम बिरगांव क्षेत्र के सुंदर नगर मेटल पार्क झंडा चौक संकट मोचन हनुमान मंदिर वार्ड क्रमांक 09 में चल रहे पशुपति शिव महापुराण कथा में रायपुर ग्रामीण के विधायक परम सम्माननीय श्री मोतीलाल साहू जी ,साथ में मंडल महामंत्री योगेश साहू जी, मंत्री योगेंद्र वर्मा जी , पार्षद केहरू साहु जी,सुंदर साहू जी , टाईगर गुप्ता जी साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिव महापुराण कथा श्रवण किया वही मुहल्ले वासियों ने विधायक श्री मोतीलाल साहू जी को अपनी कुछ पुरानी बातें{वार्ड की समस्या} बताई जिसको विधायक जी ने गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया जिस पर समस्त मुहल्ले वासियों ने विधायक जी का हृदय से आभार व्यक्त किया ,,,,

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

हर हर महादेव

श्री शिवाय नमस्तुभियम