Spread the love

राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में चुनाव हर दिन रोचक होते जा रहा है

इस चुनाव में रंग जमाने का काम क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी आकाश तिवारी ने किया है।आकाश तिवारी ने धुंआधार पारी खेलते हुए आज बड़ी रैली निकाली है।यहां से भाजपा से ज्ञानचंद चौधरी और कांग्रेस से कामरान अंसारी को टिकट मिली है लेकिन मजेदार बात यह है कि दोनों की जीत का फैसला यहां आकाश तिवारी करने जा रहे हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार यदि कांग्रेस के वोटर आकाश तिवारी को वोट देते हैं तो भाजपा की जीत तय मानी जाएगी और भाजपा के वोटर यदि आकाश तिवारी को वोट करते हैं तो कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है।

ऐसे में आज के दौर का मतदाता भी होशियार हो गया है वह भावनाओं में नही बह रहा बल्कि अपने वोट को लेकर वह सजग दिखलाई दे रहा है।

राजधानी में निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हर जगह यही चीज दिक्कत बनकर खड़े हो रहीं है लोग निर्दलीय को अपना वोट देने के बजाय राष्ट्रीय पार्टियों के साथ बने रहना चाह रहे हैं।उदाहरण के लिए पहले जो लोग भाजपा के मतदाता रहे हैं वे भाजपा को हारते नही देखना चाहते ऐसे ही जो कांग्रेस के मतदाता रहे हैं वे कांग्रेस को हारते नही देखना चाहते।भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इस वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार पर नजर बनाए हुए हैं।ज्ञानचंद चौधरी जहां सिक्ख समाज और रवि नगर में पूरी ताकत झोंक चुके हैं वहीं कामरान अंसारी अल्पसंख्यक मुस्लिम सिक्ख और ईसाई मतदाताओं को बिखरने से रोकने एडी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।

कलयुग में इस वार्ड में टक्कर ज्ञानचंद चौधरी और कामरान अंसारी में है,निर्दलीय उम्मीदवार आकाश तिवारी इनमें से किसे जीता रहे हैं यह देखना होगा।

विनम्र व्यवहार जीता रहा कांग्रेस प्रत्याशी  हेमंत पटेल को