*शा.उ.मा. विद्यालय के विद्यार्थियों का बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा छात्रवृत्ति सम्मान।*..
प्रेस विज्ञप्ति_
*शा.उ.मा. विद्यालय के विद्यार्थियों का बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा छात्रवृत्ति सम्मान।*
शासकीय विद्यालय, अमलीडीह, में बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायपुर अंचल द्वारा स्थापित भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल ट्रस्ट के तहत विगत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10 वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुसूचित जाति / जनजाति संवर्ग से सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता में दो विद्यार्थियों छात्राएं वर्ग से सुश्री पायल ढीढी एवं छात्र वर्ग से हुमेश कुमार तांडी को रु 3000-3000 की राशि एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दी दिवस-2025 के अवसर पर विद्यालय में आयोजित विविध हिन्दी तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायपुर अंचल के उप महाप्रबंधक डॉ रमेश कुमार मोहंती, द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से मुख्य प्रबंधक नंदिनी छलवानी, सोमेन्द्र यादव, सुभाष बोस, एवं बलराम उपस्थित थे। प्राचार्य नितिन तलोकर ने विद्यार्थियों को दिए गए उद्धबोधन में कहा बड़ा लक्ष्य बनाने एवं उसे प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।
बड़े लक्ष्य प्राप्ति में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु बैंक के इस कार्य की सराहना की और बैंक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक डॉ आर के मोहंती ने भविष्य में भी विद्यालय एवं विद्यार्थियों के भले के लिए बैंक द्वारा यथायोग्य अनुकरणीय पहल करने का आश्वासन दिया ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।