गांव का बेटा मिलनसार व्यक्ति श्री सुनील शुक्ला किसान नेता धरसीवा रायपुर विधानसभा l जिला पंचायत रायपुर क्षेत्र क्रमांक 2 धरसीवा जिला पंचायत पद हेतु ग्रामीणों के विकास के लिए खड़े हुए हैं,
एक छोटा सा गांव का मिलनसार व्यक्ति श्री सुनील शुक्ला किसान नेता धरसीवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें बिजली का बल्ब छाप 7 नंबर चुनाव चिन्ह मिला है,
एक छोटा सा गांव रायपुर उरला कुम्हारी का मिलनसार व्यक्ति श्री सुनील शुक्ला किसान नेता धरसीवा
श्री सुनील शुक्ला जिला पंचायत पद हेतु बल्ब छाप 7 नंबर
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें बिजली का बल्ब छाप 7 नंबर चुनाव चिन्ह मिला है,
2008 में रमन सिंह के मंत्रालय में गृह मंत्री ननकी राम कंवर बने इस समय श्री सुनील शुक्ला उनके इंटेलिजेंस ब्यूरो में 2008 से 2013 तक पूर्ण रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाई l सिस्टम के अंदर रहकर बहुत कुछ क्राइम एवं धोखाधड़ी में अपराधियों को पकड़वाने में सरकार की मदद उनके द्वारा किया गयाl उस समय की सरकार में गृह मंत्री ननकी राम कंवर एवं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से उनका बहुत अच्छा संबंध रहा अभी भी उनका बहुत अच्छा संबंध है सरकार से उनकीl 28 से 30 वर्षों के अंतराल से माननीय ननकी राम कंवर जी के बहुत नजदीक रहे जिससे उनके द्वारा कई दायित्व को दिया गयाl एवं सुनील शुक्ला जी द्वारा बहुत बखूबी से उनका योगदान रहाl पूर्व में भी धरसीवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 से उनके द्वारा चुनाव लड़ा गया था 30, 32 वोट के अंतराल से उनका हार हुआ थाl
गांव का बेटा मिलनसार व्यक्ति श्री सुनील शुक्ला किसान नेता धरसीवा रायपुर विधानसभाl रायपुर क्षेत्र क्रमांक,2 धरसीवा जिला पंचायत पद हेतु ग्रामीणों के विकास के लिए खड़े हुए हैं, अतः सबका साथ सबका विकास सर्व समाज के सुख-दुख के साथी सरल सहज मिलनसार व्यक्ति श्री सुनील शुक्ला जी को बल्ब छाप 7 नंबर पर बटन दबाकर आप सभी धरशिवा क्षेत्र क्रमांक 2 के सभी मतदाता अपनी बहुमूल्य वोटो से उनको जीत दिलाए ताकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 का विकास अच्छे से होl सबका साथ सबका विकास