डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती चुनाव: ए पैनल की ऐतिहासिक जीत, नरेश गडपाल बने अध्यक्ष
ऐतिहासिक जीत के साथ ए पैनल का परचम लहराया, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोस
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती चुनाव का इस वर्ष का संस्करण इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। अभूतपूर्व जोश, लोकतांत्रिक उत्साह और कड़े मुकाबले के बीच ए पैनल ने शानदार जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया। इस चुनावी समर में नरेश गडपाल ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की, वहीं बेणीराम गायकवाड़ महासचिव और मकरंद घोड़ेस्वार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
निर्णायक बढ़त के साथ ए पैनल की ऐतिहासिक जीत
चुनाव की मतगणना के दौरान जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, ए पैनल की बढ़त स्पष्ट होती गई। जनता का जबरदस्त समर्थन और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने इस पैनल को ऐतिहासिक जीत दिलाई। चुनाव परिणाम घोषित होते ही पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया।
चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे:
अध्यक्ष: नरेश गडपाल
महासचिव: बेणीराम गायकवाड़
कोषाध्यक्ष: मकरंद घोड़ेस्वार
नरेश गड़पाल का विजयी संकल्प: “डॉ. आंबेडकर जयंती बनेगी ऐतिहासिक”
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश गड़पाल ने अपनी जीत को समाज की जीत बताया और कहा,
“यह केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि समाज के उत्थान की दिशा में एक नया कदम है। इस वर्ष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती को अभूतपूर्व तरीके से मनाने की तैयारी की जाएगी। सामाजिक एकता और विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हमारा संकल्प है।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह, जागरूकता रैलियां और विशेष सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज के हर वर्ग को जोड़ा जा सके।
जनता और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह
चुनाव परिणाम आने के बाद जनता और कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ए पैनल के समर्थकों ने जगह-जगह मिठाइयां बांटीं और अपनी खुशी जाहिर की। चुनाव समिति ने भी सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
अब सभी की निगाहें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह पर हैं, जिसे पहले से कहीं ज्यादा भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
(रिपोर्ट: पत्रकार अक्षय डाहट)