Spread the love

अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर सुबह पांच बजे से योगा करती महिला प्रकोष्ठ गंगा शरण पासी ने सभी को अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ओर कहा है कि आज के इस आधुनिक चकाचौंध में मनुष्य अपने लिए समय नहीं निकाल पा रहा है चौबीस घंटे तनाव में रहकर जीवन बीताने को मजबूर है ऐसी स्थिति में यदि हम हर रोज सुबह बीस मीनट का भी योगा करते हैं तो निश्चित ही हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा आज हर जगह प्रदूषण बढ रहा है निरोग रहने के लिए एक मात्र साधन है योगा ,योगा के लिए यह जरूरी नहीं है हम योगासन ही करे घरेलू महिला हर रोज योगा करती हैं जैसे घर को झाडू लगाना,पोछा करना,ओर कपडे धोना ये भी बहुत बढ़िया योगा है आप सभी भी स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योगा अवश्य करें

आओ मिलकर योगा करे,

अपने शरीर को स्वस्थ करें