अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर सुबह पांच बजे से योगा करती महिला प्रकोष्ठ गंगा शरण पासी ने सभी को अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ओर कहा है कि आज के इस आधुनिक चकाचौंध में मनुष्य अपने लिए समय नहीं निकाल पा रहा है चौबीस घंटे तनाव में रहकर जीवन बीताने को मजबूर है ऐसी स्थिति में यदि हम हर रोज सुबह बीस मीनट का भी योगा करते हैं तो निश्चित ही हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा आज हर जगह प्रदूषण बढ रहा है निरोग रहने के लिए एक मात्र साधन है योगा ,योगा के लिए यह जरूरी नहीं है हम योगासन ही करे घरेलू महिला हर रोज योगा करती हैं जैसे घर को झाडू लगाना,पोछा करना,ओर कपडे धोना ये भी बहुत बढ़िया योगा है आप सभी भी स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योगा अवश्य करें
आओ मिलकर योगा करे,
अपने शरीर को स्वस्थ करें