Spread the love

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती पर आयोजित सिंगिंग प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर, 30 मार्च को सेमीफाइनल और 5 अप्रैल को ग्रैंड फिनाले

रायपुर। संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाने का सपना देखने वाले शहर के गायकों को एक बेहतरीन मौका मिला, जब डॉ. बाबा साहब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति ने सिंगिंग ऑडिशन का आयोजन किया। प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित इस ऑडिशन में 18 से 40 वर्ष के प्रतिभागियों ने कराओके ट्रैक पर अपनी मधुर आवाज़ का जलवा बिखेरा।

कार्यक्रम के दौरान “क्या खूब लगती हो,” “मेघा रे मेघा रे,” “गीत गाता चल” जैसे सदाबहार गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से माहौल संगीतमय हो गया। सात घंटे चले इस सिंगिंग मुकाबले में टॉप 10 प्रतिभागियों को चुना गया, जो अब 5 अप्रैल को ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

टैलेंट को मिलेगा नया मुकाम

इस ऑडिशन का उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें एक बड़ा मंच देना था। आयोजन समिति के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को दो मिनट का समय दिया गया, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज़ और सुरों का प्रदर्शन किया।

 

आयोजन समिति के सदस्य विजय गजघाटे, नेहा सांगोडे, विजय चौरे और नंदा रामटेके ने बताया कि यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नए गायकों को प्रोत्साहित करने का एक शानदार मंच है।

5 अप्रैल को होगा भव्य फिनाले, विजेताओं को मिलेगा इनाम और रिकॉर्डिंग का अवसर

अब सभी की नजरें 5 अप्रैल को शाम 6 बजे प्रेस क्लब रायपुर में होने वाले ग्रैंड फिनाले पर हैं। इस आयोजन में टॉप 10 प्रतिभागियों को 4 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

विजेताओं को 11,000 से 2,000 रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, इन उभरते हुए सिंगर्स को एक ऑडियो एलबम में गाने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिसे बड़े स्तर पर लॉन्च किया जाएगा।

“हर आवाज़ को मिलेगा पहचान” – आयोजक

संस्था के अध्यक्ष नरेश गड़पाल ने कहा,

“यह आयोजन सिर्फ प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि उन गायकों के सपनों को पूरा करने की एक कोशिश है, जो मंच के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते। हम चाहते हैं कि हर प्रतिभाशाली सिंगर को सही पहचान मिले।”

अब शहर के संगीत प्रेमियों को 5 अप्रैल के ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार है, जहां टॉप सिंगर्स अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

 

शासकीय मौलाना आजाद केंद्रीय विश्व जल दिवस के अवसर पर जल बचाव के लिए स्टाफ सहित युवाओं ने ली शपथ