Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

 

सर्वमंगल फाउंडेशन संस्था द्वारा विश्व योग दिवस पर कर्मा विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों औऱ टीचर्स , स्टॉफ को योग की ट्रेंनिग दी गयी , सर्वमंगल संस्था की संस्थापक योग ट्रेनर अनिता दुबे ने बताया कि स्कूल के बच्चों टीचर्स , स्टॉफ को ओंम के उच्चारण के साथ अनुलोम विलोम , कपाल भांति , भ्रामरी , हास्य योग और विभिन्न प्राणायाम आसन , मुद्रायें बतायीं गयी , योग का हमारे जीवन मे महत्व की जानकारी बताई गई , शरीर को स्वस्थ रखने के लिये महिला शिकच्छिकाओं को प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस , आर्थराइटिस , वात सम्बन्धी बीमारियों से बचने के प्राथमिक उपचार बताये गए , योग शिविर में बडी संख्या में बच्चे , टीचर्स , स्कूल स्टॉफ और संस्था से श्रीमती मीनाक्षी तिवारी , लीना ठक्कर , राजकुमारी गुप्ता शामिल हुई ।

संस्था – सर्वमंगल फाऊंडेशन

 

संस्थापक ,अध्यक्ष – अनिता दुबे , रायपुर

मो no – 98931 85669