Spread the love

लिटिल योगा चैंपियन आदित्य राजे ने विभिन्न योगासन के साथ उसके महत्व को बताया

कक्षा तीसरी का छात्र आदित्य राजे सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज शासकीय प्राथमिक शाला बटंग (दुर्ग, छत्तीसगढ़) के प्रांगण में वहां के विद्यार्थी साथियों के साथ योगासन किया एवं उन्हें योग करने के विभिन्न आसन एवं उनके महत्व को बताया l आदित्य डीपीएस रायपुर में कक्षा तीसरी का छात्र है l उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रतिदिन कम से कम 20 मिनट जरूर योगा करें क्योंकि योगा से हम स्वस्थ होंगे और हम सभी स्वस्थ होंगे तो हमारा देश स्वस्थ होगाl आदित्य राजे योगा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे मात्र 6 वर्ष की आयु से निरंतर कार्य कर रहे हैंl इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर 202 पौधों का रोपण एवं वितरण किया l उनकी बड़ी बहन आस्था सिंह उनकी इस कार्य में सहयोग करती हैंl

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधान पाठक कृष्णा कुमार शर्मा सहायक शिक्षक लखेश्वर साहू एवं बृजेश तिलकिया अन्य शिक्षक गण, पालकगण, पंच अरविंद चौबे, समाजसेवी लक्ष्मीकांत बंछोर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे एवं सभी ने आज विश्व योगा दिवस के शुभ अवसर पर आदित्य राजे के साथ योगासन किया l सभी को पौष्टिक आहार एवं फल का वितरण आदित्य के दादाजी श्री के.पी सिंह , माता -पिता एवं साथियों के द्वारा किया गया l स्कूल को योगा मैट एवं दरी प्रदान की गई l पहले भी आदित्य को छत्तीसगढ़ योग आयोग ,आर्ट ऑफ लिविंग- उत्कर्ष योगा, डीपीएस स्कूल रायपुर एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा योगा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणित किया गया हैl