Spread the love

*आवश्यक सूचना*

महर्षि बाल्मीकि वार्ड के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक *8 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक* सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सुशासन तिहार का आयोजन * पानी टंकी अवंती विहार* के पास में आयोजित किया जा रहा है जिसमें वार्ड से संबंधित जैसे, महतारी वंदन योजना, उज्ज्वला गैस, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, निराश्रित पेंसन योजना, नाली सफाई, बिजली सम्बंधित शिकायत, सड़क पुल पुलिया निर्माण, सभी समस्याओं का पंजीकृत कर निवारण किया जाएगा ll

आप सभी से आग्रह है कि अपने गली मोहल्ले के विकास हेतु अपनी समस्याओं को साझा करे।।

🙏🙏धन्यवाद🙏🙏

आपकी अपनी # प्रभा विश्वकर्मा # (पार्षद )

महर्षि बाल्मीकि वार्ड