Spread the love

दुर्ग में 6 साल नोनी के संग होए अमानवीय घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी छत्तीसगढ़ीया युवा क्रान्ति सेना धरसींवा खण्ड में दिया जला के श्रद्धांजली दे हन

धरसींवा, रायपुर।
दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा खंड अध्यक्ष तारण साहू, युवा क्रान्ति सेना खंड अध्यक्ष पन्ना साहू, खंड उपाध्यक्ष सागर वर्मा व राजू साहू, सदस्यता प्रभारी परमेश्वर साहू, खंड सचिव प्रेमलाल साहू, खंड संयोजक प्रहलाद धीवर, मुन्ना साहू, धनेली पार अध्यक्ष, खंड संगठन मंत्री महेन्द्र वर्मा,सह-संगठन मंत्री महेश साहू तथा तिल्दा के युवा संगठन मंत्री पंकज वर्मा समेत सुशील वर्मा, रमेश वर्मा, मंजीत निषाद, धनेन्द्र साहू, भूपेन्द्र साहू, आर्यन साहू, तामेश्वर साहू, मोहित मानिकपुरी, गोपाल साहू, दीपक साहू, खेमकरण साहू दुर्गेश साहू और सरवन जी जैसे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष आदित्य बघेल, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष गोविन्द वर्मा और लिकेश साहू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सभी ने मासूम बच्ची के लिए न्याय की मांग करते हुए इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु मांग किये।