Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति*

*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*

*09/04/2025*

 

*AAP के राष्ट्रीय संगठन महासचिव, सांसद व प्रदेश प्रभारी डॉ.संदीप पाठक 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर*

 

*AAP प्रभारी डॉ. संदीप पाठक छत्तीसगढ़ में आगामी रणनीति को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विशेष चर्चा करेंगे*

 

रायपुर,9 अप्रैल 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव,राज्यसभा सांसद व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जी का आगमन 11 अप्रैल को होने जा रहा है । जिसे लेकर प्रदेश स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं । विदित हो की आम आदमी पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने संजीव झा जी की जगह डॉ. संदीप पाठक जी को छत्तीसगढ़ का नया प्रभारी बनाया है। और वे प्रभारी बनने के बाद पहली बार प्रदेश के दौर में हैं ।जिसे लेकर तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है ।

दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी ने बताया कि डॉ. संदीप पाठक जी छत्तीसगढ़ माटी पुत्र हैं। और वह बहुत ही सुलझे हुए माहिर राजनेता हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे कुशल रणनीतिकार हैं निश्चित ही उनके मार्गदर्शन में पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी। आने वाले दिनों में संगठन विस्तार और मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश स्तर के पदाधिकारी पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जी की 12 अप्रैल को रायपुर प्रेस क्लब में विशेष प्रेसवार्ता रखी गयी है।

 

*मिहिर कुर्मी*

*प्रदेश मीडिया प्रभारी*

*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*