एक साल से रेप पीडिता दर-दर भटकने के लिये हुयी मजबूर,महिला थाने में भी नहीं हुई सुनवाई…….
एयरफोर्स मैन ने नीट की एक छात्रा से शादी का वादा करके किया दो साल तक रेप…….
*मेघा तिवारी की रिपोर्ट*
रायपुर(छत्तीसगढ़)। बता दे कि पूरा मामला रायपुर मोवा थाना क्षेत्र के अंतरगत सामने आया है- जिसमें रेप पीडिता ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रही थी इसी बीच दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिये उसकी दोस्ती एयरफोर्स के एक जवान अजय कुमार मौर्य निवासी झुंझुनू (राजस्थान) से हुई, जो इस समय सिंगरासी(झारखंड) मे तैनात हैं l अजय कुमार मौर्य ने दो साल तक शादी के नाम पर पीड़िता से रेप किया और जब पीड़िता ने अजय पर शादी का दवाब दिया तो अजय उसकी बातों को काटने लगा l जब उसने जानकारी निकाली तो पता चला कि अजय एक दूसरी लड़की से सगाई कर चुका है l
लड़की ने अजय के घरवालों से भी मिलकर पूरा सच बताया और पास के महिला थाने में भी पीडिता से आवेदन नहीं लिया गया एवं रेप पीड़िता को मोवा थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया l जिसकी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसके बाद रेप पीड़िता ने एक एनजीओ में भी न्याय की गुहार लगाई जिसमे गोविंदा नाम के एक युवक ने न्याय के नाम पर रेप पीडिता 2लाख की ठगी की l